भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जून में अमेरिका के दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी (मंत्री) का कहना है कि कि राष्ट्रपति बाइडन के निमंत्रण पर भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा दोनों नेताओं के लिए दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच गहरे संबंधों को जताने का एक बड़ा अवसर है।
US President Joe Biden and First Lady Jill Biden will host Prime Minister Narendra Modi for an Official State Visit to the United States, which will include a state dinner, on June 22, 2023: The White House pic.twitter.com/BEh0v0nTuT
— ANI (@ANI) May 10, 2023
अमेरिका में पीएम मोदी के शानदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। खासतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी भी करेंगे।
‘Opportunity to deepen partnerships’: US State dept on PM Modi's June visithttps://t.co/DOmxAcg31D
— PMO India (@PMOIndia) May 16, 2023
via NaMo App pic.twitter.com/oMSsuddYk3
दक्षिण और मध्य एशिया की उप सहायक विदेश मंत्री नैंसी इजो जैक्सन का कहना है कि अमेरिका पीएम मोदी की मेजबानी करने के लिए उत्साहित है। यह दोनों नेताओं के लिए दोनों देशों और हमारे लोगों के बीच गहरे संबंधों को दिखाने करने का एक बड़ा अवसर होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता बढ़ते व्यापार, निवेश और रक्षा साझेदारी की समीक्षा करेंगे। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि वे सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा करने जा रहे हैं, क्योंकि हम स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी और खाद्य सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
VIDEO | “I am thrilled that Prime Minister Modi will be visiting the United States for an official state visit,” says US ambassador to India Eric Garcetti in Mumbai. pic.twitter.com/WmyxONVZ3y
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2023
जैक्सन ने कहा कि चाहे वह शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की बात हो या हमारे कार्यबल विकास में निवेश का मसला हो। हमारे लोगों के बीच संबंधों में हमारा साझा निवेश है। उन्होंने कहा कि तमाम मुद्दों के साथ निश्चित रूप से वीजा उस बातचीत का एक अहम हिस्सा है।
‘Opportunity to deepen partnerships’: US State dept on PM Modi's June visit.#एक_ही_विकल्प_मोदी pic.twitter.com/SdrvoXtnP4
— Som Patel (@sompatelbjp) May 16, 2023
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक संबंधों में से एक है। जैक्सन ने कहा कि हमारी द्विपक्षीय साझेदारी हमारी सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक रणनीतिक प्राथमिकताओं- रक्षा, आर्थिक और व्यापार सुरक्षा, स्वास्थ्य, उभरती प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच बढ़ते संबंधों को दिखाती है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #america #biden #pmmodi #narendra_modi #nancy #modi_visit_us #welcome_modi