क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के क्रैश होने की जांच के घेरे में भारतीय मूल के निषाद सिंह भी आ गए हैं। माना जा रहा है कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज वित्तीय धांधली का शिकार हो गया और अंततः क्रैश हो गया। बताया जाता है कि निषाद सिंह एफटीएक्स संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड (30) के नजदीकी थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निषाद सिंह एफटीएक्स संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड के साथ रहते थे। उनके साथ 9 अन्य लोग भी रहते थे। इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि एक्सचेंज के मैचिंग इंजन और फंड्स को नियंत्रित करने का काम मुख्य तकनीकी अधिकारी गैरी वांग, निषाद और सैम कोड ही करते थे।