भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए कश्मीरी युवक के शव को भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद करने का अनुरोध किया है।
महबूबा मुफ्ती ने बताया कि श्रीनगर के रैनावारी के एक युवक आदिल शाबान का शव सऊदी अरब में है। उसकी मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। परिवार वाले युवक के शव को लाने में असमर्थ हैं। इसके चलते उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय से इस मामले में आगे बढ़कर मदद करने का अनुरोध किया है।
Adil Shaban from Rainawari passed away in a tragic road accident in Saudi Arabia. The grieving family is desperately trying to get his body back for burial. Request @DrSJaishankar ji and @MEAIndia to kindly help in repatriation. pic.twitter.com/WqLdHcqkRk
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 28, 2023
महबूबा ने अपने एक्स अकाउंट से भी पोस्ट करते हुए विदेश मंत्रालय से यह मांग की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि रैनावारी के आदिल शाबान का सऊदी अरब में एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। शोक संतप्त परिवार उनके शव को दफनाने के लिए वापस लाने की सख्त कोशिश कर रहा है। डॉ. एस जयशंकर जी और विदेश मंत्रालय से अनुरोध है कि कृप्या उसके शव को स्वदेश वापसी लाने में मदद करें। आपको बता दें कि आदिल हाल ही में अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए मात्र 15 दिन पहले नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गया था।
We extend our heartfelt condolences on the sad demise of Mr. Adil Shaban.
— India in Jeddah (@CGIJeddah) September 28, 2023
NOC for a local burial has already been issued today on 28.09.2023.
महबूबा के इस पोस्ट पर जेद्दाह स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम आदिल शाबान के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। स्थानीय तौर पर दफनाने के लिए एनओसी आज यानी 28 सितंबर को पहले ही जारी कर दी गई है। इस पर महबूबा ने भी त्वरित जवाब देने के लिए दूतावास का धन्यवाद व्यक्त किया है।