Skip to content

75 सीनेटर और कांग्रेसियों की बाइडेन को सलाह- मोदी का स्वागत कीजिए पर अपनी चिंताएं भी बताएं

यह पत्र (पूर्वी समयानुसार) मंगलवार दोपहर को जारी किया गया। इसके ठीक 48 घंटे बाद मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। यह एक दुर्लभ सम्मान है और पीएम मोदी की यात्रा इस लिहाज से भी ऐतिहासिक है।

अमेरिका पहुंचने पर पीएम की आगवानी करते भारतीय और अमेरिकी अधिकारी। Image : twitter@Narendra Modi

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका यात्रा के दौरान मिले अभूतपूर्व स्वागत-सत्कार और उत्साह के बीच कुछ सीनेटर और कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को एक सलाह दी है। सलाहकार दल का कहना है कि भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए वह (राष्ट्रपति) मोदी का स्वागत तो करें लेकिन साथ ही अपनी चिंताओं से भी उन्हे अवगत करा दें। अपनी सलाह के लिए प्रतिनिधिमंडल ने भारत के लोकतांत्रिक रिकॉर्ड को आधार बनाया है।

अमेरिका के 75 सीनेटरों और डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेसी प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति बाइडेन को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी चिंता के बिंदुओं का उल्लेख किया है। कांग्रेसी सदस्यों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से यह तो कहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती जरूरी है लेकिन यह सलाह भी दी है कि भारत के प्रधानमंत्री को अमेरिका की चिंताओं से वाकिफ करना भी जरूरी है।

बाइडेन और मोदी Image : File Pic NIA

इस प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी विदेश विभाग और नागरिक समाज संगठनों की रिपोर्टों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति से 'राजनीतिक स्थान के सिकुड़ने, धार्मिक असहिष्णुता के बढ़ने, नागरिक समाज संगठनों और पत्रकारों को निशाना बनाने और प्रेस पर बढ़ते प्रतिबंधों' के विशिष्ट मुद्दों को उठाने का आग्रह किया है। इस दल ने भारत में इंटरनेट एक्सेस पर पाबंदियों को भी अमेरिकी चिंता का विषय माना है। प्रतिनिधिमंडल ने भारत के साथ रणनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, रक्षा और लोगों के बीच संबंधों के लिए अपने समर्थन को तो रेखांकित किया है, साथ ही कहा है कि दोस्तों को ईमानदार और स्पष्ट तरीके से बोलना चाहिए।

दूसरी तरफ भारत सरकार ने अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड की आलोचनाओं को लगातार खारिज किया है और अमेरिका के संदर्भ में इसे 'वोट बैंक राजनीति' और संदिग्ध लिंक वाले लोगों द्वारा इनपुट के आधार पर गलत सूचना पर दोषी ठहराया है। यह पत्र (पूर्वी समयानुसार) मंगलवार दोपहर को जारी किया गया। इसके ठीक 48 घंटे बाद मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। यह एक दुर्लभ सम्मान है और पीएम मोदी की यात्रा इस लिहाज से भी ऐतिहासिक है।

#PMModiAmericaVisit #NarendraModi #JoeBiden #IndiaAmeica #USCongress # #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest