कनाडा में भारतीय मूल की 21 वर्षीय युवती पवनप्रीत कौर को गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद उसके परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में अपनी बेटी को कनाडा भेजकर बहुत बड़ी गलती कर दी। इसका हमें जिंदगी भर अफसोस रहेगा। पवनप्रीत के पिता देविंदर कौर ने कहा कि मेरी बेटी तो वापस नहीं आ सकती लेकिन उसे इंसाफ जरूर मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि पवनप्रीत की 3 दिसंबर को कनाडा में मिसीसौगा के पेट्रो कनाडा गैस स्टेशन पर एक के बाद एक कई गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पवनप्रीत ब्रैम्पटन में रहती थी। पंजाब में जन्मी पवनप्रीत 18 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए कनाडा चली गई थी। अब उसकी हत्या से परिवार सदमे में है। पवनप्रीत के पिता देविंदर को अफसोस है कि उन्होंने उसे कनाडा क्यों भेजा।