अपनी हाल की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के दौरान भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक ट्रक चालक तलजिंदर सिंह के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक ट्रक की सवारी की। अपनी 190 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान राहुल ने ट्रक चालकों की कामकाजी परिस्थितियों पर भारत और अमेरिका के बीच अंतर पर चर्चा की। राहुल इससे पहले भारत में भी एक ट्रक चालक के साथ ऐसे ही यात्रा कर चुके हैं।
भारतीय मूल के ट्रक डाइवर तलजिंदर सिंह ने राहुल गांधी काे बताया कि अमेरिकी ट्रक कंपनियां ड्राइवरों काे ध्यान में रखकर ट्रक बनाती हैं जबकि भारत में ट्रकों को ड्राइवरों के आराम के लिए डिजाइन नहीं किया जाता है। सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय ट्रकों की तुलना में अमेरिकी ट्रकों में सुरक्षा भी ज्यादा होती है।
यूट्यूब पर डाली गई वीडियो में ड्राइवर तलजिंदर सिंह के साथ राहुल गांधी भारतीय ड्राइवरों के लिए ईंधन करने के लिए क्रेडिट सुविधा और न्यूनतम मजूदरी पर भी चर्चा करते दिखाई दिए। सिंह ने कहा कि भारत में ट्रक ड्राइवर एक समय में 8 से 10 दिनों के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं जबकि अमेरिका में ऐसा नहीं होता। अमेरिका की तुलना में भारत में ट्रक ड्राइवर की जिंदगी ज्यादा कठिन होती है।
इसके अलावा दोनों के बीच भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि इस साल में मई में राहुल गांधी ने हरियाणा के मूरथल से अंबाला तक एक ट्रक की सवारी की थी और ड्राइवरों के सामने आने वाली समस्याओं को समझने का प्रयास किया था।
दरअसल कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल को जननायक या जन नेता के रूप में पेश करने में लगी है। ट्रक ड्राइवर के साथ सफर करने के अलावा राहुल ने बेंगलुरु में एक ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट के साथ भी सवारी की थी।
#India #Indian #Rahulgandhi #INC #Indiannationalcongress #Indiandiaspora #Diaspora #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad