Skip to content

भारत का ई-वीजा पाना चाहते हैं? इन 145 फर्जी वेबसाइटों से बचकर रहें

इंटरनेट पर ऐसी कुल 145 वेबसाइटों का पता चला है जो भारत की यात्रा करने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को ई-वीजा सेवाएं प्रदान करने का दावा करती हैं। आवेदकों को गुमराह करने के लिए इनमें से कुछ वेबसाइटों ने भारत सरकार की वेबसाइट की नकल करते हुए हूबहू चित्र और होम पेज टेम्पलेट का इस्तेमाल किया है।

प्रतीकात्मक पिक्चर। फोटो साभार: सोशल मीडिया

ऑस्ट्रेलिया में भारत के वाणिज्य दूतावासों ने शुक्रवार जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भारतीय ई-वीजा की पेशकश करने वाली लगभग 145 फर्जी और धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों के बारे में पता चला है। साथ ही दूतावासों ने भारत यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से इन वेबसाइट पर आवेदन न करने का अनुरोध किया है। यह जानकारी ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में मौजूद वाणिज्य दूतावासों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की है।

दूतावासों ने यह भी बताया कि भारत जाने के लिए ई-वीजा की सुविधा भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www. Indianvisaonline.gov.in पर ही उपलब्ध है। यह ई-वीजा का आवेदन करने के लिए एकमात्र अधिकृत वेबसाइट है। आवेदकों को गुमराह करने के लिए इनमें से कुछ वेबसाइटों ने भारत सरकार की वेबसाइट की नकल करते हुए हूबहू चित्र और होम पेज टेम्पलेट का इस्तेमाल किया है।

दूतावास ने लिखा है कि इंटरनेट पर ऐसी कुल 145 वेबसाइटों का पता चला है जो भारत की यात्रा करने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को ई-वीजा सेवाएं प्रदान करने का दावा करती हैं। हालांकि आपको बता दें कि इन फर्जी वेबसाइटों के बारे में दूतावासों को नियमित रूप से शिकायतें मिलती रहती हैं। कम जानकारी के चलते कुछ इन वेबसाइटों पर ई-वीजा के लिए आवेदन करते हैं लेकिन बाद में उन्हें एहसास होता है कि उन्हें धोखा दिया गया है। वैसे भी आमतौर पर इन वेबसाइटों द्वारा लिया जाने वाला पैसा वास्तविक भारत सरकार के ई-वीजा शुल्क कीमत से दोगुना से भी अधिक होता है।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने ऐसे किसी भी एजेंट या मध्यस्थ को अधिकृत नहीं किया है। इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA) द्वारा सक्रिय टूरिस्ट वीजा ऑन अराइवल यानी TVOA को साल 2014 में शुरू किया गया था। भारत की ओर से ई-वीजा अब पर्यटक, व्यवसाय, चिकित्सा और सम्मेलन श्रेणियों के लिए उपलब्ध है। यह वीजा व्यक्ति को उनकी वीजा श्रेणी और राष्ट्रीयता के आधार पर देश में 30-180 दिन बिताने की अनुमति देता है।

#FakeEVisa #EVisa #Indianvisa #Visaissue #Flights #AirIndia #Travel #Indiatour #Fakewebsites #Visaproblems #India #IndianAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest