स्वानसी के सिख समुदाय ने रविवार को गुरु नानक सिख सामुदायिक केंद्र, स्वानसी में पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना के मद्देनजर नगर कीर्तन परेड निकाली। पवित्र ग्रंथ को 30-फुट ट्रेलर और लॉरी पर लाया गया था जो लंदन में साउथहॉल सिख गुरुद्वारा द्वारा प्रदान किया गया था। यह यूरोप का सबसे बड़ा गुरुद्वारा भी है। ग्रंथ या पवित्र पुस्तक को डिस्प्ले बॉक्स में रखा जाएगा और केवल वरिष्ठ पुजारी द्वारा सभी प्रकार की सेवाओं के लिए उपयोग किया जाएगा।

जुलूस का नेतृत्व पंज प्यारे के नाम से जाने जाने वाले पांच 'चुने हुए लोगों' ने किया था, जिन्होंने पीले रंग के कपड़े पहने थे और पूरी तरह से सिखों को बपतिस्मा दिया था। पवित्र शास्त्रों को मंदिर तक ले जाने वाले ट्रेलर का नेतृत्व करते हुए वे नंगे पैर चलते हुए औपचारिक तलवारें लिए हुए थे।
