इंडियन अमेरिकन इंटरनैशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स (IAICC) ने वॉशिंगटन डीसी में अपने मध्य अटलांटिक क्षेत्रीय चैप्टर की शुरुआत की है। डीसी की मैरियन बैरी बिल्डिंग में खुले इस दफ्तर से कोलंबिया, मैरीलैंड, वर्जीनिया, डेलावेयर और पेन्सिलवेनिया जिलों को कवर किया जाएगा।
चैप्टर का उद्घाटन करते हुए IAICC के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन केवी कुमार ने बताया कि संस्था का 2023 कन्वेंशन और 30वां वार्षिक समारोह 29-31 मार्च को डीसी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी को इसके लिए आमंत्रित किया। डीसी में अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं वाणिज्य के निदेशक आंद्रे हायेस ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के रूप में हम चुनिंदा देशों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं और भारत इनमें से एक है।