इलिनोइस स्थित नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय में बीते दिन हिंदू छात्रों को कैंपस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करने का मौका मिला। Hindu YUVA और OM at Northwestern नाम के छात्रों के संगठनों ने कैंपस में ‘वाइल्डकैट हिंदू एक्सपीरियंस’ नाम के एक कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन कार्यालय द्वारा प्रायोजित किया गया था।
कार्यक्रम को सिख छात्रों के नॉर्थवेस्टर्न सेवा और यहूदी छात्रों के संगठन हिलेल का भी समर्थन था। कार्यक्रम में हिंदू पुजारी अमर शाह और एसोसिएट यूनिवर्सिटी चैपलिन व नॉर्थवेस्टर्न में इंटरफेथ एंगेजमेंट की निदेशक ताहेरा अहमद ने 35 उपस्थित लोगों की सभा को संबोधित किया था।
Hindu YUVA की ओर से आरुषि तिवारी और स्पर्श गौतम के अलावा OM at Northwestern से कुशाल और हिलेल से हन्ना नेमेथ जैसे छात्र नेताओं ने कार्यक्रम में कैंपस के भीतर हिंदू छात्रों और संगठनों के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की। दरअसल नॉर्थवेस्टर्न में Hindu YUVA की टीम दीवाली और महाशिवरात्रि जैसे हिंदू धार्मिक त्योहारों को मनाती है। इसके अलावा यह संगठन हिंदू धर्म पर शैक्षिक संगोष्ठियों का आयोजन भी करता है। विविधता के प्रति उनके प्रयासों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने विंटर 2023 तिमाही में Hindu YUVA को वाइल्डकैट इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
‘वाइल्डकैट हिंदू एक्सपीरियंस’ कार्यक्रम में हिंदू आस्था की अभिव्यक्ति के उत्सव के अलावा हिंदू छात्रों और संगठनों पर हाल के हमलों के खिलाफ भी आवाज उठाई गई। हिलेल के यहूदी छात्र नेताओं समेत हिंदू पुजारी अमर शाह और छात्रों की डीन मोना डुगो ने भी इस मसले पर अपना पक्ष रखा। मोना डुगो ने कहा कि हिंदूफोबिया को लेकर ज्यादा दर्द उन पीड़ितों के अनुभव को सुनकर हुआ जिन्होंने अपनी प्रति भेदभाव को बहादुरी के साथ बताया। वहीं कार्यक्रम में Hindu YUVA के अध्यक्ष स्पर्श गौतम और OM at Northwestern के सह-अध्यक्ष कुशाल ने भी कहा कि अपनी आस्था का पालन करने करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हमलावरों का इस विविध और जीवंत समुदाय में कोई स्थान नहीं है।
Hindu YUVA के अध्यक्ष स्पर्श गौतम ने कहा कि ‘वाइल्डकैट हिंदू एक्सपीरियंस’ जैसे आयोजनों के माध्यम से Hindu YUVA कैंपस में सभी हिंदू छात्रों की सुरक्षा और स्वतंत्रता की वकालत करना जारी रखेगा। कैंपस में हिंदू छात्र हिंदूफोबिया से लड़ेंगे। हम अपने धर्म, आस्था, धर्म प्रचार और रक्षा के हमारे अधिकार के लिए बोलना जारी रखेंगे। Hindu YUVA, OM at Northwestern और कैंपस के हिंदू छात्रों को यूनिवर्सिटी चैपलिन और प्रशासन से व्यापक समर्थन मिला हुआ है।