Skip to content

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे गए सॉफ्टवेयर दिग्गज महाजन

ITServe Alliance Inc के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय महाजन सॉफ्टवेयर परामर्श और सॉफ्टवेयर विकास परियोजनाओं में काम करने वाली एक सॉफ्टवेयर सेवा फर्म एनएएम इन्फो के अध्यक्ष और सीईओ हैं। उन्हें इंडो-अमेरिकन प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

अमेरिका में भारतीय मूल के विनय महाजन 2200+ एसएमई यूएस आईटी कंपनियों के संगठन ITServe Alliance Inc के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्हें रविवार को स्टैमफोर्ड हिल्टन, सीटी में इंडो-अमेरिकन प्रेस क्लब की ओर से आयोजित 9 वें वार्षिक समारोह के दौरान प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

विनय महाजन सॉफ्टवेयर परामर्श और सॉफ्टवेयर विकास परियोजनाओं में काम करने वाली एक सॉफ्टवेयर सेवा फर्म एनएएम इन्फो के अध्यक्ष और सीईओ हैं। इस बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रमुख के रूप में महाजन ने ऊंची इमारतों के लिए अग्नि सुरक्षा पर दो पेटेंट की मंजूरी के लिए टीम का नेतृत्व किया। ये परियोजनाएं एआई एप्लिकेशन एपीएआर और ब्राउजर आधारित हैं। उन्होंने हाल ही में टेलीकॉम सर्विसेज स्पेस में एक कंपनी का अधिग्रहण किया है।

प्रमुख संस्थानों से इंजीनियरिंग स्नातक और एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले महाजन के पास कारोबार, वित्त और इंजीनियरिंग में 40 से अधिक वर्षों का अनुभव है। एक उद्यमी के तौर पर उन्होंने कई संस्थाओं का निर्माण किया है। भारत भर में 100+ संचार / आईवीआर / कॉल सेंटर सॉफ्टवेयर परियोजनाओं और संयुक्त राज्य अमेरिका में हेल्थकेयर प्रैक्टिस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के माध्यम से उन्होंने अपनी उद्यमशीलता का परिचय दिया है।

महाजन ने IAPC के अध्यक्ष कमलेश मेथा से पुरस्कार ग्रहण किया। अपने संबोधन में महाजन ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से ITSErve की ओर से की गई कई अहम पहलों पर रोशनी डाली। महाजन ने कहा कि ITSErve ने सदस्यों के हितों की रक्षा करने, सदस्यता लाभ बढ़ाने, स्थानीय रोजगार को सशक्त बनाने, STEM शिक्षा सहित विभिन्न सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने और नवाचार के इको सिस्टम को मजबूत बनाने का काम किया है।

पदभार ग्रहण करने के 8 महीनों में संयुक्त राज्य भर में सभी 21 चैप्टर्स की यात्रा करते हुए महाजन ने 2023 में 700+ से अधिक नए सदस्यों के साथ सदस्यता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में दो नए चैप्टर शुरू किए गए। उन्होंने STEM प्रशिक्षण और इंटर्नशिप कार्यक्रमों को जोड़कर और छात्रवृत्ति कार्यक्रम को बढ़ाकर STEM शिक्षा कार्यक्रम को मजबूत बनाने का काम किया है। महाजन का कहना है कि ITSErve का नेतृत्व प्रतिभाशाली लोगों, अभूतपूर्व रूप से सफल उद्यमियों और इनोवेटर्स द्वारा किया जाता है, जो समुदाय को कुछ देने, उन्हें वापस लौटाने को लेकर उत्साहित हैं।

समारोह में महाजन के अलावा इन्हें भी लाइफटाइम अवॉर्ड से नवाजा गया है। इनमें टीवी एशिया समूह के अध्यक्ष और सीईओ पद्म श्री एचआर शाह, गिविंग बैक फाउंडेशन की संस्थापक मीरा गांधी, सामुदायिक सेवा, चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वाले और एएपीआई के अनुभवी नेता डॉ. संपत शिवांगी शामिल हैं। इनके अलावा ऑनलाइन पोर्टल मरुनादन मलयाली के संपादक साजन स्करिया, स्कूल ऑफ हेल्थ एंड नेचुरल साइंसेज, मर्सी यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रेणु अब्राहम वारुगीज को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया।

Comments

Latest