Skip to content

वाशिंगटन का भारतीय दूतावास मना रहा है आजादी का जश्न, आप भी जुड़ें

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हम अपने देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ऐसे वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान कर दिया।

Photo by Naveed Ahmed / Unsplash

अमेरिका में वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास 15 अगस्त को भारत की 77वीं स्वतंत्रता का जश्न मनाएगा। यह आजादी का अमृत महोत्सव के समारोहों का समापन होगा। इन समारोह में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दूतावास की तरफ से लोगों से इन कार्यक्रमों में सक्रिय और उत्साहपूर्वक भागीदारी की अपील की गई है।

भारतीय दूतावास की तरफ से बताया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हम अपने देश के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ऐसे वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान कर दिया। इस अभियान के हिस्से के रूप में हाथ में माटी/दीया लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने की 'प्राण प्रतिज्ञा' लें और अपनी सेल्फी www.merimaatimeradesh.gov.in और www.yuva.gov.in वेबसाइट पर अपलोड करें।

इसके अलावा आप भारत में वर्षों से जुड़ी कहानियों, गांवों से संपर्क आदि को याद करते हुए 'मिट्टी की खुशबू-मिट्टी की यादें' सत्र आयोजित कर सकते हैं। वेबसाइट (https://mgmd.gov.in) पर उपलब्ध वीडियो की एक श्रृंखला को कार्यक्रमों के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है।

इन अभियान के साथ ही 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा मनाया जाएगा। दूतावास ने अपील की है कि 13 से 15 अगस्त के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ एकता, विविधता और देशभक्ति की भावना का जश्न मनाएं। अपने स्थान पर, अपने दोस्तों / परिवारों के साथ, अपने संस्थान आदि में तिरंगा के साथ फोटो / सेल्फी लें। और हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करें (harghartiranga.gov.in)  

Comments

Latest