उज्बेकिस्तान सरकार ने एक भारतीय दवा कंपनी का कफ सिरप पीने से देश में 18 बच्चों की मौत का दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन बच्चों ने नोएडा की मैरियन बायोटेक के बनाए डॉक-1 मैक्स सिरप का सेवन किया था। इससे पहले अफ्रीकी देश गांबिया में एक अन्य भारतीय दवा कंपनी का कफ सीरप पीने से 66 बच्चों की मौत का दावा किया गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने उज्बेकिस्तान में दवा कंपनी के प्रतिनिधियों समेत कुछ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू किए जाने की जानकारी दी है।
उज्बेक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि जांच से पता चला है कि जान गंवाने वाले बच्चों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले डॉक-1 मैक्स का 2-7 दिनों तक सेवन किया था। उन्होंने 2.5 से 5 मिलीलीटर दवा दिन में 3 से 4 बार ली थी जो कि बच्चों की मानक खुराक से ज्यादा है।