Skip to content

उत्तर कोरिया के खतरनाक रास्ते, दुनिया को कहां ले जाएगी किम जोंग की 'तानाशाही'?

उत्तर कोरिया को लेकर दुनिया की मौजूदा चिंता उसके मिसाइल परीक्षण या फायरिंग नहीं है। असल चिंता उन इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स को लेकर है जिसमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया अपने सातवें या फिर आठवें परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। किम जोंग विनाश के हथियार बनाने के लिए देश के संसाधनों को झोंक दे रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया का नाम सुर्खियों में आया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खास तौर पर पूर्वी एशिया के देशों को चिंता इस बात पर है कि उत्तर कोरिया का नाम पिछले कुछ सप्ताहों में कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा है। इस देश के मुखिया किम जोंग उन ने एक तरह से दुनिया को यह कहकर स्पष्ट नोटिस दिया है कि प्योंगयांग में हुआ नाटकीय परमाणु परीक्षण खुद उनकी निगरानी में किया गया था।

किम जोंग को किसी कारण की आवश्यकता नहीं है लेकिन उनका मौजूदा गुस्सा इस बात को लेकर है कि वाशिंगटन, सियोल और टोक्यो गलत संकेत दे रहे हैं।

कुछ और वक्त होता तो दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका शायद इसे गंभीरता से लेते लेकिन वर्तमान में ऐसा होता नहीं दिखता क्योंकि यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध की वजह से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा पहले ही दुनिया पर मंडरा रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest