यह पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया का नाम सुर्खियों में आया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खास तौर पर पूर्वी एशिया के देशों को चिंता इस बात पर है कि उत्तर कोरिया का नाम पिछले कुछ सप्ताहों में कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा है। इस देश के मुखिया किम जोंग उन ने एक तरह से दुनिया को यह कहकर स्पष्ट नोटिस दिया है कि प्योंगयांग में हुआ नाटकीय परमाणु परीक्षण खुद उनकी निगरानी में किया गया था।
कुछ और वक्त होता तो दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका शायद इसे गंभीरता से लेते लेकिन वर्तमान में ऐसा होता नहीं दिखता क्योंकि यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध की वजह से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा पहले ही दुनिया पर मंडरा रहा है।