दुनिया भर में मशहूर भारत के उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने यात्रा को लेकर संबंधित विभागों को सुरक्षा और अन्य तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट 22 अप्रैल को दोपहर 12:35 बजे खुलेंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे लेकिन मंदिर खुलने का मुहूर्त 27 मार्च को यमुना जयंती पर्व के मौके पर निकाला जाएगा। इसके अलावा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
चारधाम हिमालय के उच्च स्थान बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पर स्थित है। ये मंदिर हर साल लगभग छह महीने के लिए बंद रहते हैं। अप्रैल या मई में खुलते हैं और सर्दियों की शुरुआत में अक्टूबर या नवंबर आते-आते बंद हो जाते हैं।
इस वर्ष पहले से ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने का अनुमान है। लिहाजा पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियों को 15 अप्रैल तक सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीसी) ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख और बद्रीनाथ धाम के लिए 1.14 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा को सहज बनाने के लिए केदारनाथ धाम और केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। यूटीडीसी पहले ही कह चुका है कि चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन का टोकन सिस्टम रखा जाएगा ताकि भीड़ की वजह से किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।