अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में भारत की आर्थिक महाशक्ति बनने की सारी क्षमताएं मौजूद हैं। यूपी से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ न्यूयॉर्क में उद्योगपतियों की बैठक में संधू ने ये बात कही। भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य यूपी की हालिया नीतिगत बदलावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां निवेश की भारी संभावनाएं मौजूद हैं।
संधू ने कहा कि उद्योगों से जुड़े जो लोग इस बैठक में मौजूद हैं, वे भारत-अमेरिका के बीच संबंधों के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार है। 24 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। अपने मौजूदा गतिशील नेतृत्व के साथ यह राज्य देश का आर्थिक पावरहाउस बनने का वादा करता है।