पश्चिमी अमेरिका स्थित यूटा राज्य की विधानसभा ने 'दुनिया भर में उत्पीड़न और भेदभाव' का सामना करने के बावजूद मानवता की सेवा और योगदान को देखते हुए सिख समुदाय के सम्मान में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है। Kutv ने बताया कि यह प्रस्ताव प्रतिनिधि एंजेला रोमेरो और सीनेटर लूज एस्किमिला ने पेश किया गया था जिसे पिछले सप्ताह पारित किया गया।
यूटा सीनेट ने ट्वीट किया कि सिख समुदाय के इतिहास और महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करने वाला एक प्रस्ताव HJR (हाउस जॉइंट रेजोल्यूशन) 4 सीनेट ने सर्वसम्मति से पारित किया है। सीनेट ने कहा कि हम यूटा के सिख समुदाय के साथ ही भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों से जुड़े रहे हैं।