यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी (USTDA) की निदेशक इनोह टी इबोंग ने दिल्ली में अंतरराज्यीय स्वच्छ ऊर्जा खरीद कार्यक्रम (ICEPP) की शुरुआत की है। ICEPP के तहत भारत के आठ राज्यों में स्वच्छ ऊर्जा के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।
![](https://www.newindiaabroadhindi.com/content/images/2023/01/14-9.jpg)
इसके लिए सार्वजनिक खरीद अधिकारियों को लक्षित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उन्हें जीवन के बेहतर मूल्यों और जीवन-चक्र लागत का विश्लेषण कराया जाएगा। USTDA अपने ग्लोबल प्रोक्योरमेंट इनिशिएटिव (GPI) के जरिए ICEPP को फंड कर रहा है।