भारत में वीजा प्रसंस्करण में देरी को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका ने एक नई पहल शुरू की है। इसमें पहली बार आवेदन करने वालों के लिए विशेष साक्षात्कार निर्धारित करना और कांसुलर स्टाफ की संख्या बढ़ाना शामिल है। वीजा बैकलॉग घटाने के लिए भारत में अमेरिकी दूतावास और मिशनों ने 21 जनवरी को विशेष शनिवार साक्षात्कार दिवस आयोजित किया।
अमेरिकी दूतावास के अनुसार भारत में पहली बार के वीजा आवेदकों के लिए प्रतीक्षा समय कम करने के बड़े प्रयास के तहत विशेष शनिवार साक्षात्कार दिनों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसके तहत पहला कार्यक्रम 21 जनवरी को दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावासों की तरफ से आयोजित किया गया।