अमेरिका का वीजा पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ता है। अगले साल की गर्मियों के आखिर तक इस इंतजार के समय में काफी कमी आने की उम्मीद है। अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह उम्मीद जताते हुए बताया कि वीजा आवेदनों की संख्या 12 लाख के आस-पास पहुंच सकती है।
अधिकारी ने कहा कि वाशिंगटन के लिए भारत पहली प्राथमिकता वाला देश है। हमारा लक्ष्य अगले साल के मध्य तक वीजा स्थिति को कोरोना महामारी से पहले जैसा बनना है। बता दें कि भारत उन कुछ देशों में है जहां कोरोना महामारी संबंधी यात्रा प्रतिबंधों में राहत के बाद अमेरिकी वीजा के लिए आवेदनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।