भारत से अमेरिकी वीजा पाने में आ रही दिक्कतों को लेकर प्रवासियों के एक संगठन ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया है। इस ऑनलाइन पिटीशन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से यूएस वीजा के लिए अपॉइंटमेंट की लंबी वेटिंग खत्म करने का अनुरोध किया गया है। दावा है कि कुछ वीजा के लिए तो 900 दिन तक की वेटिंग है।
फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज (FIIDS) ने कहा है कि कोविड काल खत्म हो चुका है, इसके बावजूद भारतीय दूतावासों में अमेरिकी वीजा अपॉइंटमेंट का बहुत लंबा इंतजार कराया जा रहा है। अलग-अलग वीजा श्रेणियों में यह इंतजार 300 से लेकर 900 दिनों तक का है। हमने विदेश मंत्री ब्लिंकेन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।