अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति, उनकी पत्नी एलिस और उनके दो बच्चे कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं। मूर्ति की चार साल की बेटी अभी तक टीकाकरण के योग्य नहीं है। उसे 13 फरवरी को संक्रमण के लक्षण दिखने लगे।

मूर्ति ने 15 फरवरी को ट्वीट किया कि बेटी के कोविड पाजिटिव रिपोर्ट को देखकर मैंने खुद से वही सवाल पूछे जो कई माता-पिता ने पूछे हैं, 'क्या मेरा बच्चा ठीक रहेगा? ? क्या मैं उसकी रक्षा के लिए और अधिक क्या सकता था? क्या यह मेरी गलती थी?' इन क्षणों में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप डॉक्टर हैं या सर्जन जनरल। हम पहले माता-पिता हैं।”