भारत की राजधानी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने 'वीजा के 12 दिन' अभियान शुरू किया है। इसका उद्देश्य भारतीय पेशेवरों को H और L वर्क वीजा पर चेक आउट करने के लिए प्रोत्साहित करना है। मंगलवार को इस कार्यक्रम का पहला दिन था। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलने वाला है।
#12DaysofVisas: Check out day 2 on eliminating backlog of C1/D air and sea crew member visas. pic.twitter.com/Uuqf96vCiA
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) December 14, 2022
दूतावास की ओर से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई एक वीडियो क्लिप में बताया गया है कि H और L वीजा आवेदनों में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इसके लिए प्रतीक्षा समय कम हो गया है। इसका मतलब यह कि हजारों भारतीय अब आसानी से अपने परिवारों से मिल सकेंगे या फिर अमेरिका में काम कर सकेंगे।