अमेरिका के कंप्यूटराज्ड वीजा लॉटरी सिस्टम में दुरुपयोग और धांधली की दीमक लग गई है। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) को पता चला था कि कुछ कंपनियां कंप्यूटराज्ड लॉटरी सिस्टम के माध्यम से वीजा हासिल करने की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए धांधली कर रही हैं। इसके बाद अमेरिका ने H-1B पंजीकरण प्रक्रिया को आधुनिक बनाने की घोषणा की है।

USCIS ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 और 2024 के दौरान H-1B कैप सीजन के साक्ष्यों के आधार पर कहा कि इस तरह के मामलों के पता लगने के बाद विभाग कई मामलों की गहन जांच कर रहा है और कई याचिकाओं को अस्वीकार व निरस्त कर चुका है।
USCIS ने कहा कि यह पाया गया है कि वीजा जीतने की संभावनाओं को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के कथित लक्ष्य के साथ एक ही आवेदक को कई बार लॉटरी तंत्र में समाहित करने के लिए कुछ कंपनियां जिम्मेदार हैं। विभाग ने कहा कि H-1B कार्यक्रम हमारे देश की आप्रवासन प्रणाली और हमारी अर्थव्यवस्था का एक अनिवार्य हिस्सा है और USCIS कानून को लागू करने और अमेरिकी श्रम बाजार की लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले साल सरकार ने लॉटरी जीतने वाले कर्मचारियों से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर कराना शुरू किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अलग-अलग कंपनी नामों के तहत कई बोलियां दायर करने के लिए दूसरों के साथ काम करके इस व्यवस्था को चौपट करने की कोशिश नहीं की है, भले ही कोई अंतर्निहित रोजगार प्रस्ताव न हो। H-1B वीजा प्रदान करने वाली संघीय एजेंसी USCIS ने कहा कि वह इस तरह के मामलों में आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए कानून प्रवर्तन की प्रक्रिया में है।
USCIS ने कहा कि व्यवस्था के आधुनिकीकरण के माध्यम से हम इस कोशिश में हैं कि दुरुपयोग की आशंका कम से कम हो। वित्त वर्ष 2024 के रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कुछ ज्यादा ही हो गई थी। कंप्यूटराज्ड वीजा लॉटरी सिस्टम के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए 7,80,884 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 2023 में 4,83,927 और 2022 में 3,01,447 तथा 2021 में 2,74,237 मिले थे। एक से अधिक बार आवेदन करने वाले लोगों से जुड़े पंजीकरणों की संख्या पिछले साल 165,180 थी जो इस साल बढ़कर 408,891 हो गई।