अमेरिका ने कहा है कि ऊर्जा और सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस किसी देश का भरोसेमंद स्रोत नहीं है। हम भारत के साथ मिलकर काम करते रहेंगे ताकि उसे रूस से दूर किया जा सके।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का ये बयान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की ओर से हाल ही में दिए गए उस संदेश के बाद आया है जिसमें उन्होंने रूस से तेल की खरीद जारी रखने के संकेत दिए थे। इस बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि कई देशों को कड़े अनुभव के बाद पता चला है कि रूस ऐसा देश है, जिस पर ऊर्जा जरूरतें पूरा करने के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता।