कैटो इंस्टीट्यूट (Cato Institute) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका में एक अप्रवासी ने मूल अमेरिकी निवासी की तुलना में 27.3 प्रतिशत कम कल्याण (यानी सरकारी सेवा-सुविधाओं) का उपभोग किया है। इस रिपोर्ट ने देश भर की तुलना में 'कल्याणकारी राज्य' की अवधारणा के चारों ओर एक ऊंची दीवार बनाकर कल्याण पर खर्च को कम करने के लिए और सुधारों का आह्वान किया है।
कैटो इंस्टीट्यूट में आर्थिक और सामाजिक नीति अध्ययन के निदेशक एलेक्स नाउरास्तेह और एक स्वतंत्र शोधकर्ता माइकल हॉवर्ड के निष्कर्ष यूएस सेंसस ब्यूरो के 2021 सर्वे ऑफ इनकम एंड प्रोग्राम पार्टिसिपेशन पर आधारित थे।