अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आधा दर्जन से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर फिर से नॉमिनेट किया है। पिछली कांग्रेस में इनके नामों की सीनेट से पुष्टि नहीं हो सकी थी। अमेरिका में 118वीं कांग्रेस की कार्यवाही मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन सांसदों का शपथ ग्रहण और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई।
बाइडन ने जिन भारतीय-अमेरिकियों को फिर से नामांकित किया है उनमें रिचर्ड वर्मा भी शामिल हैं। उन्हें प्रबंधन एवं संसाधन उप मंत्री पद के लिए नॉमिनेट किया गया है। 54 वर्षीय वर्मा 16 जनवरी 2015 से लगभग दो साल तक भारत में अमेरिकी राजदूत रहे थे। अभी वह मास्टरकार्ड में मुख्य कानूनी अधिकारी और वैश्विक सार्वजनिक नीति के प्रमुख हैं।