भारत के नामी पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ है। जिम में वर्कआउट करते समय अमन के ऊपर एक शख्स ने कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर दिया जिससे बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि खून से लथपथ होने के बाद भी धालीवाल ने हमलावर को खुद ही धर दबोचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Famous actor Aman Dhaliwal, who has worked in Punjabi and Hindi films, has been fatally attacked in America. The attack took place when he was exercising in the gym.
— Parmeet Bidowali (@ParmeetBidowali) March 16, 2023
An assailant entered the gym armed with a knife and launched an attack. pic.twitter.com/4CgtTYJB3y
अमन धालीवाल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार हैं। वह पहले डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे फिर अचानक मॉडलिंग की तरफ मुड़ गए। मॉडलिंग के तौर पर करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई पंजाबी गीतों और पंजाबी फिल्मों में काम किया। जोगिया वे जोगिया गीत से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी फिल्म 'जोधा अकबर' में भी उन्होंने भूमिका निभाई है।
Punjabi actor #AmanDhaliwal was attacked while working out in the gym in the US. The entire incident was captured on camera .The video shows an unidentified man entering the gym and attacking the actor with a knife, while he was heard threatening other gym-goers. Highly condemn. pic.twitter.com/kZ0SKqlFUL
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) March 16, 2023
अमन के ऊपर अमेरिका में एक जिम के अंदर बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे हमला हुआ। वह कैलिफोर्निया के ग्रांड ओक्स स्थित प्लेनेट फिटनेस जिम में वर्कआउट कर रहे थे कि तभी चाकू और कुल्हाड़ी लेकर जिम में दाखिल हुए एक शख्स ने अमन पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खूब से लथपथ अमन को हमलावर ने पकड़ रखा है। उसके एक हाथ में चाकू और दूसरे में कुल्हाड़ी है। चाकूबाजी के आरोप में 30 वर्षीय रोनाल्ड विकास चंद को पकड़ा गया था। उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। वह कैलिफोर्निया के रिवरसाइड में रॉबर्ट प्रेस्ली डिटेंशन सेंटर में $1 मिलियन की जमानत पर हैं।
सीसीटीवी के वीडियो में हमलावर अमन को धमकाता हुआ भी नजर आ रहा है। वह पानी भी मांग रहा है। कह रहा है कि तुम मेरा फायदा नहीं उठा सकते। इस बीच जैसे ही हमलावर का ध्यान भटकता है, अमन खुद ही उसे धर दबोचते हैं। बाद में आसपास के लोग आकर हमलावर को घेरकर जमीन पर पटक देते हैं। इस बीच अमन बराबर में खून से लथपथ नजर आते हैं।
अमन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उनके कंधे, हाथ और गर्दन पर कई गहरी चोटें आई हैं और अभी वह अस्पताल में भर्ती हैं। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। खबरों के अनुसार अमन धालीवाल भारत के पंजाब में रहते हैं लेकिन कुछ दिनों के लिए लॉस एंजिल्स गए हैं। जहां उनके ऊपर यह हमला हो गया।