अमेरिका में टेक कंपनियों द्वारा की गई बड़े पैमाने पर छंटनी को लेकर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुमान के मुताबिक 80,000 से अधिक भारतीयों की नौकरियां जा चुकी हैं। इस पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि इस छंटनी का सीधा असर किस तरह से परिवारों पर पड़ता है। भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना ने प्रभावित भारतीयों पेशेवरों की मदद के लिए कांग्रेस से हरसंभव करने की मांग की है।
गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही हैं। खबर है कि चार में से एक भारतीय या फिर कहें लगभग 80,000 भारतीयों को नौकरी से निकाल दिया गया है। अमेरिकी कानून के अनुसार जो कर्मचारी अमेरिका में एच-1बी वीजा पर हैं, यदि वे नई नौकरी हासिल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 60 दिनों के बाद वापस भारत जाना होगा।