अमेरिका का वीजा पाने का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। मुंबई के कांसुलर प्रमुख जॉन बैलार्ड ने कहा है कि अमेरिकी दूतावास और भारत में इसके वाणिज्य दूतावासों ने इस साल भारतीयों के लिए "रिकॉर्ड" संख्या में वीजा प्रोसेस करने की योजना बनाई है। यह फैसला वीजा जारी होने में होने वाली देरी और बैकलॉग को देखते हुए लिया गया है।
बता दें कि फिलहाल अमेरिकी वर्क वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों 60 से लेकर 280 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। पर्यटकों और बिजनेस के लिए अमेरिका की यात्रा करने के लिए वीजा आवेदकों की इंतजार की अवधि लगभग डेढ़ साल है। भारतीय विदेश मंत्रालय कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा में इतनी देरी का मुद्दा उठा चुका है। सभी श्रेणियों में भारतीय यात्रियों के वीजा आसानी से उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध भी कर चुका है।