Skip to content

भारत पहुंचे रक्षा सचिव ने अगले कुछ वर्षाें के लिए तैयार किया यह रोडमैप

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले सचिव ऑस्टिन को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। अमेरिकी रक्षा सचिव 04 जून को दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले लॉयड ऑस्टिन ने मार्च 2021 में भारत का दौरा किया था।

All Photos : Twitter @rajnathsingh

दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार 5 जून को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और रक्षा क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग के लिए एक रोडमैप तैयार किया। इसके अंतर्गत दोनों पक्ष नई प्रौद्योगिकियों के सह-विकास, मौजूदा व नई प्रणालियों के सह-उत्पादन के अवसरों की पहचान करेंगे साथ ही दोनों देशों के रक्षा स्टार्ट-अप पारिस्थितिक तंत्र के बीच सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

सिंह और ऑस्टिन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपने साझा हित को देखते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की।

भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष के बीच तय हुआ है कि दोनों देश नई तकनीकों के सह-विकास, मौजूदा व नई प्रणालियों के सह-उत्पादन के अवसरों की पहचान करेंगे। इसके अलावा दोनों देश रक्षा स्टार्ट-अप पारिस्थितिक तंत्रों के बीच सहयोग बढ़ाने की सुविधा प्रदान करेंगे। दोनों मंत्रियों ने यूएस-इंडिया डिफेंस इंडस्ट्रियल कोऑपरेशन के लिए एक रोडमैप तैयार किया है जो अगले कुछ वर्षों के लिए नीति-नियमों को दिशा देने का काम करेगा।

सिंह और ऑस्टिन ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपने साझा हित को देखते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर भी चर्चा की। इस बैठक में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत सहित रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले सचिव ऑस्टिन को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।

प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले सचिव ऑस्टिन को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। बता दें कि अमेरिकी रक्षा सचिव 04 जून को दो दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। ऑस्टिन की यह दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले लॉयड ऑस्टिन ने मार्च 2021 में भारत का दौरा किया था।

बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी एक स्वतंत्र, खुले और नियमों से बंधे भारत-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

वहीं लॉयड ऑस्टिन ने राजनाथ सिंह को भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों के प्रति उनकी ‘अटूट प्रतिबद्धता’ के लिए धन्यवाद दिया। ऑस्टिन ने ट्वीट किया कि मुझे अपने मित्र राजनाथ सिंह से दोबारा मिलकर अच्छा लगा और अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उनके नेतृत्व ने हमारे दोनों देशों के बीच गहन सहयोग, संयुक्त अभ्यास और प्रौद्योगिकी साझा करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

#India #Indian #Defenceties #IndiaUSA #Indianabroad #NewIndiaAbroad #Indianorigin

Comments

Latest