Skip to content

H-1B वीजा वालों को मिलेगी खुशखबरी, न्यूनतम वेतन का नया नियम कब आएगा, जान लें

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने चुनाव से पहले जो घोषणा-पत्र जारी किया था उसमें कहा गया था कि वह विदेश कामगारों के शोषण का अंत करेंगे। साथ ही कहा गया था कि बाजार की दरों से कम पर किसी को भी काम पर नहीं रखा जाएगा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

अमेरिका की विभिन्न आव्रजन एजेंसियों ने हाल ही में शुरू किए गए 'फॉल एजेंडे' में H-1B वीजा और ग्रीन कार्ड धारकों के लिए प्रचलित वेतन दरों को बढ़ाने और H-1B  कार्यक्रम को आधुनिक बनाने के लिए एक नियम के साथ आगे बढ़ने की मंशा को दोहराया है। इसमें इनके दुरुपयोग को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों के प्रावधान भी शामिल हैं।

वेतन अथवा मजदूरी का एक नियम 14 नवंबर, 2022 को अमल में आना था लेकिन अदालत ने उसे रद्द कर दिया। संघीय अदालत ने श्रम विभाग की सहमति से ट्रम्प-युग के उस नियम को रद्द किया था।अब श्रम विभाग पहले से प्राप्त जनता की राय को ध्यान में रखते हुए वेतन की नई दरें निर्धारित कर रहा है। पहले प्राप्त सार्वजनिक टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए, एक नया प्रचलित वेतन विनियमन तैयार किया जा रहा है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest