हुमायूं मकबरे के डिजाइन से प्रेरित है ताजमहल, जन्नत के बाग जैसा है नजारा
मकबरा एक ऊंचे, चौड़े सीढ़ीदार चबूतरे पर बना है, जिसके चारों तरफ अंदर जाने के गहरे रास्ते व अंदर कोठरियां है। मकबरे का डिजाइन अष्टकोणीय है जिसमें चार लंबी मीनारें हैं। इस पर 42.5 मीटर ऊंचे संगमरमर के दो गुंबद हैं। संरचना लाल बलुआ पत्थर में सफेद और काले रंग की संगमरमर को मिलाकर बनाई गई है।
