भारत और कनाडा के बीच अब असीमित हवाई उड़ानें संचालित हो सकेंगी। जी20 शिखर सम्मेलन से पहले बिजनेस-20 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह ऐलान किया। उनका कहना है कि इससे दोनों देशों के बीच सामान और लोगों की आवाजाही आसान हो सकेगी, साथ ही आपसी व्यापार और निवेश में भी बढ़ोतरी होगी।
भारत और कनाडा के बीच नई दिल्ली में दूसरी कौंसुलर वार्ता के बीच यह ऐलान हुआ है। दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के इरादे से कौंसुलर, वीजा और कानूनी सहयोग मजबूत करने के लिए कौंसुलर डायलॉग मैकेनिजम तैयार किया गया है।