यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना शारलोट ने बड़ा फैसला लेते हुए परिसर में हथियारों को लेकर अपनी नीति में बदलाव किया है। यह कदम सिख छात्रों को कृपाण रखने की अनुमति देने के लिए उठाया गया है। बता दें कि करीब दो महीने पहले एक सिख विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर कृपाण लेकर आने पर गिरफ्तार किया गया था।
नीति में नए अपडेट के अनुसार यूनिवर्सिटी सिख छात्रों को इस शर्त पर परिसर के अंदर कृपाण धारण करने की अनुमति देगी कि कृपाण की लंबाई तीन इंच से कम होगी और उसे हर समय शरीर के पास म्यान के अंदर रखना होगा। बड़ी कृपाण धारण करने के मामले में ऑफिस ऑफ सिविल राइट के सामने अन्य धार्मिक मुद्दे भी रखे जा सकते हैं।