कोविड प्रतिबंधों की कैद से दुनिया के अधिकांश देश आजाद हो गए हैं। उस समय रुके काम अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं। कोविड के कारण विदेश आना-जाना भी प्रभावित हुआ था किंतु अब वीजा देने का काम गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में अमेरिका ने बी1/बी2 वीजा आवेदकों के लिए नए स्लॉट खोलने की घोषणा की है। ये स्लॉट उनके लिए हैं जो साक्षात्कार में छूट के पात्र हैं।
Looking for a B1/B2 interview waiver (dropbox) visa appointment? Good news! We've opened a number of B1/B2 interview waiver appointments for the coming month in Delhi, Mumbai and Chennai. Book now in time for holiday travel.
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) November 28, 2022
भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को एक ट्वीट में बताया कि हमने दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में आने वाले महीने के लिए बी1/बी2 वर्ग में कई अपॉइंटमेंट खोले हैं, जो इंटरव्यू में छूट के अधिकारी हैं। इस श्रेणी में इंटरव्यू छूट अपॉइंटमेंट के लिए वर्तमान प्रतीक्षा समय दिल्ली में 233 दिन, मुंबई में 297 और चेन्नई में 171 दिन है।