बर्कले, कैलिफोर्निया का एक भारतीय अमेरिकी युगल कोलकाता में फंस गया है। दरअसल यूनाइटेड एयरलाइंस ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली और नेवार्क-मुंबई मार्गों पर उड़ान सेवा अनिश्चित काल के लिए रद्द कर देगी। ये दोनों नॉनस्टॉप सेवाएं रूसी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते हुए आगे का सफर तय करती हैं।

इंडियन स्टार को एक ईमेल में यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द से जल्द इन गंतव्यों और अन्य के लिए सेवा बहाल करने के लिए तत्पर हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन के हालात के मद्देनजर हम अपनी सेवाओं का मूल्यांकन और समायोजन करना जारी रखेंगे। हमने सैन फ्रांसिस्को और दिल्ली के बीच और नेवार्क और मुंबई के बीच सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।