संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के कटाक्ष का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान जारी करके पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई है और यहां तक कह दिया कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान की नीचता के एक नए स्तर काे दर्शाती है।
Our response to media queries regarding Pakistan Foreign Minister’s uncivilised remarks:https://t.co/0MAAaURtr6 pic.twitter.com/Z0nldJxNJ5
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 16, 2022
पाकिस्तान के मंत्री की टिप्पणी का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री आज का दिन भूल गए हैं। आज का दिन साल 1971 में किए गए उस नरसंहार का प्रत्यक्ष प्रमाण है जब पाकिस्तान ने बंगालियों और हिंदूओं का नरसंहार किया था। दुर्भाग्य की बात है कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के प्रति अपनी व्यवहार को लेकर आज भी नहीं बदला है।