लैंगिक हिंसा के खिलाफ खोला मोर्चा, UN प्रमुख ने की 'भारतीय' एक्टिविस्ट की तारीफ
यूएन महासचिव ने कहा कि डिसिल्वा जैसे लोग मुझमें भविष्य के लिए उम्मीद भर देते हैं। डिसिल्वा रेड डॉट फाउंडेशन की संस्थापक और रेड डॉट फाउंडेशन ग्लोबल (सेफसिटी) की प्रेसिडेंट हैं। इस प्लेटफॉर्म पर यौन उत्पीड़न और हिंसा की घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया जाता है।