भारत-चीन पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चिंता जताई है और दोनों देशों से सीमा पर तनाव को कम करने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच मंगलवार को झड़प हो गई थी। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।
जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भीषण संघर्ष के बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह पहली बड़ी झड़प है। गलवान के संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में चीनी नागरिक हताहत हुए थे।