Skip to content

सिख मान्यताओं की सिंगापुर में शिक्षा देंगे यूके के यह सिख प्रोफेसर

अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि यह पद मुझे अपने से अलग सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के छात्रों को पढ़ाने का मौका देने के साथ-साथ यह अवसर भी प्रदान करता है कि वे सिखों को किस नजरिए से देखते हैं और उनमें वो धारणाएं कैसे विकसित हुईं।

Photo by Sandy Millar / Unsplash

सिंगापुर की प्रतिष्ठित नेशनल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के शिक्षाविद् जसजीत सिंह को सिख मान्यताओं पर व्याख्यान आयोजित करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिख जीवन शैली के प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाने के लिए विजिटिंग फैकल्टी के रूप में नियुक्त किया है।

51 वर्षीय सिंह वर्तमान में यूके के लीड्स विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। सिंह को सिख अध्ययन में एक अग्रणी विशेषज्ञ माना जाता है। सिंगापुर की नेशनल यूनिवर्सिटी में कला और सामाजिक विज्ञान के डीन प्रोफेसर लियोनेल वी ने कहा कि जसजीत सिंह धर्म पर अपनी विशेषज्ञता के साथ-साथ सिख मान्यताओं व प्रथाओं पर हमारे विद्वतापूर्ण दृष्टिकोण को तेज करेंगे और न केवल सिंगापुर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिख जीवन शैली के बारे में हमारे छात्रों के ज्ञान को गहरा करेंगे।

वी ने कहा कि सिख अध्ययन में सिंह एक अग्रणी विशेषज्ञ हैं। उन्हें अपने प्रभाव-संबंधी कार्यों में एक प्रर्वतक के रूप में भी जाना जाता है। यह उनके यूके में अल्पसंख्यक जातीय समुदायों और संगठनों के साथ उनके सार्थक जुड़ाव से पता चलता है।

आपको बता दें कि जसजीत सिंह ने नए शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए अपना एक सेमेस्टर शुरू किया है। सिंह वर्तमान में 'सिख धर्म का परिचय' नामक एक स्नातक पाठ्यक्रम पढ़ा रहे हैं जहां छात्रों को सिख धर्म के मूलभूत सिद्धांतों और पूर्व-औपनिवेशिक व औपनिवेशिक भारत में इसके ऐतिहासिक विकास से परिचित कराया जाएगा।

अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि यह पद मुझे अपने से अलग सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ के छात्रों को पढ़ाने का मौका देने के साथ-साथ यह अवसर भी प्रदान करता है कि वे सिखों को किस नजरिए से देखते हैं और उनमें वो धारणाएं कैसे विकसित हुईं। इससे मुझे सिख प्रवासियों के प्रति ऐसे पहलूओं को भी जानने का मौका मिलेगा जिसे अपेक्षाकृत कम जांचा गया है।

Comments

Latest