Skip to content

ब्रिटेन में विजिटर, स्टडी वीजा के लिए अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब

नए नियम लागू होने के बाद छह महीने से कम समय की यात्रा करने के इच्छुक लोगों को वीजा आवेदन के लिए 115 पाउंड चुकाने होंगे। इसी तरह विदेशी छात्रों को छात्र वीजा के लिए 490 पाउंड की फीस भरनी होगी।

Photo by Ethan Wilkinson / Unsplash

ब्रिटेन में वीजा फीस में बढोतरी के नियम बुधवार से लागू होने जा रहे हैं। इसके बाद भारतीयों सहित दुनिया भर के यात्रियों को वीजा आवेदन के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।

वीजा फीस में बढ़ोतरी को लेकर पिछले महीने संसद में कानून पारित हो चुका है। यूके के गृह कार्यालय के अनुसार इसके बाद छह महीने से कम के यात्रा वीज़ा की लागत में 15 पाउंड और छात्र वीज़ा में 127 पाउंड का इजाफा हो जाएगा।

नए नियम लागू होने के बाद छह महीने से कम समय की यात्रा करने के इच्छुक लोगों को वीजा आवेदन के लिए 115 पाउंड चुकाने होंगे। इसी तरह विदेशी छात्रों को छात्र वीजा के लिए 490 पाउंड की फीस भरनी होगी। बताया गया है कि अभी देश के नागरिकों से भी इतनी ही फीस ली जाती है।

वीजा फीस में बढ़ोतरी कई श्रेणियों में होने जा रही है। इनमें छह महीने, दो साल, पांच साल और दस साल के वीजा भी शामिल हैं। इनमें वर्क और स्टडी वीजा भी शामिल हैं। हेल्थ एंड केयर वीजा, स्पॉन्सरशिप, ब्रिटिश नागरिक के रूप में पंजीकरण आदि सेवाओं के लिए भी फीस बढ़ जाएगी।
कहा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जुलाई में वीजा फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। उन्होंने इसे यूके के सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस की सेवाओं का लाभ उठाने हेतु हेल्थ सरचार्ज के लिए जरूरी बताया था।

होम डिपार्टमेंट ने भी कहा कि वीजा आवेदन की फीस बढ़ाना उसका अधिकार है। इससे प्रमुख सरकारी सेवाओं के लिए रकम जुटाने में आसानी होगी और वे बेहतर तरीके से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगे।

Comments

Latest