Skip to content

UK के पीएम ऋषि सुनक नए विवाद में, फिजूलखर्ची का आरोप लगा विपक्ष ने घेरा

यूके में महंगाई की मार के बीच पीएम सुनक द्वारा निजी जेट से विदेश यात्राओं को लिबरल डेमोक्रेट्स ने फिजूलखर्ची और मुश्किल वक्त में करदाताओं के पैसे की चौंकाने वाली बर्बादी करार दिया है। पीएम आवास ने आरोपों को गलत बताया है।

ऋषि सुनक नए आरोपों में घिर गए हैं। (फोटो twitter @RishiSunak)

यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एक बड़े आरोप में घिर गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने पिछले साल महज एक सप्ताह के अंदर ही निजी जेट से यात्राओं पर टैक्सपेयर्स की 5 लाख यूरो (करीब 4.4 करोड़ रुपये) उड़ा दिए। रिपोर्ट में ब्योरेवार तरीके से बताया गया है कि सुनक ने कब, किस उड़ान पर कितनी रकम खर्च की। इस खुलासे के बाद लिबरल डेमोक्रेट नेताओं ने सुनक की घेराबंदी शुरू कर दी है। डाउनिंग स्ट्रीट को जवाब देना पड़ा है।

गार्डियन अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिस्र में COP27 शिखर सम्मेलन में ऋषि सुनक की उपस्थिति के लिए यूके सरकार ने निजी जेट से यात्रा पर 108,000 यूरो की रकम खर्च की थी। सुनक ने 6 नवंबर को उड़ान भरी थी और अगले ही दिन वापस आ गए थे। इसके एक हफ्ते बाद, सुनक 340,000 यूरो खर्च करके इंडोनेशिया के बाली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में गए। दिसंबर में सुनक की लातविया और एस्टोनिया की यात्राओं पर 62,498 यूरो खर्च हुए। उन्होंने 2,500 यूरो अपने ऊपर भी खर्च किए थे।

यूके में महंगाई की मार के बीच इस खर्च को लिबरल डेमोक्रेट्स ने फिजूलखर्ची और मुश्किल वक्त में करदाताओं के पैसे की चौंकाने वाली बर्बादी करार दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि ऐसे समय जब लोग अपने बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, यह करदाताओं के पैसों की चौंकाने वाली बर्बादी है। इस सबके बावजूद इस रूढ़िवादी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट ने सफाई देते हुए कहा है कि सुनक की ये यात्रा 'विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकों' के लिए की गई थीं और जरूरी थीं। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि किसी प्रधानमंत्री को सुरक्षा, रक्षा और व्यापार सहित अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा के लिए द्विपक्षीय यात्राएं करनी पड़ती हैं और शिखर सम्मेलनों में विश्व नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करनी होती हैं।

यूके की विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री ऋषि सनक पर बजट के एक हालिया प्रस्ताव को लेकर भी निशाना साध रही हैं और सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को एक चाइल्ड केअर कंपनी कोरू किड्स में उनके कारोबारी हितों के जरिए फायदा मिलने के आरोप लगा रहे हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने सफाई दी है कि प्रधानमंत्री सुनक ने इस मामले पर ब्रिटेन के मंत्रिस्तरीय कोड का पालन किया था, लेकिन विपक्ष स्पष्टीकरण देने की मांग पर अड़ा हुआ है।

Comments

Latest