लिज ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। महज 45 दिन बाद ही इस्तीफा देते हुए लिज ने कहा कि मैं वह वादा नहीं निभा पाई जिसके लिए मेरी पार्टी ने मुझे चुना था। ट्रस ने बताया कि अगले हफ्ते तक ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। ऐसे में सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अब कौन बैठेगा?
भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस वक्त प्रधानमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार दिखाई दे रहे हैं। कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच कराए गए YouGov के एक सर्वेक्षण में शामिल 55 फीसद टोरी सदस्यों ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा मतदान करने का मौका मिला तो वे सुनक का समर्थन करेंगे। दूसरी पसंदीदा उम्मीदवार पेनी मोर्डंट हैं जिनके पीएम बनने के 16 प्रतिशत चांस बताए जा रहे हैं। सट्टेबाजों की राय में भी सुनक अगले पीएम की रेस में सबसे आगे हैं।