ब्रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद वहां के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर 28 अक्टूबर शुक्रवार को भारत पहुंचे। जेम्स सबसे पहले मुंबई गए जहां उन्होंने साल 2008 के 26/11 आंतकी हमले में जान गंवाने वालों को ताजमहल पैलेस होटल में श्रद्धांजलि दी।
जेम्स 29 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की विशेष बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। जेम्स इस विशेष बैठक में शामिल अन्य देशों के प्रतिनिधियों से ‘ऑनलाइन आतंकवाद’ से लड़ने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान कर सकते हैं।