संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी वीजा नीति में हाल के बरसों का सबसे बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 3 अक्टूबर से लागू हो गए हैं। इसके तहत 10 साल का विस्तारित गोल्डन वीजा प्रोग्राम, 5 साल का ग्रीन रेजिडेंस वीजा और टूरिस्टों के लिए एक नया वीजा शुरू किया गया है, जिससे पर्यटक यूएई में 90 दिन तक रह सकेंगे और इस दौरान बार-बार देश में आ-जा सकेंगे।
इन नए नियमों से यूएई में निवेशकों, पेशेवरों और घूमने आने वालों को काफी फायदा होगा। यूएई में भारत के करीब 34 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा केरल के हैं, जो रोजगार और कारोबार के लिए वहां गए हैं। 5 साल वाले ग्रीन वीज़ा का सबसे अधिक लाभ इन्हीं को होगा। ये वीजा फ्रीलांसर, कुशल श्रमिक और निवेशकों के लिए होगा।