Skip to content

UAE ने अपनी वीजा नीति में किया बड़ा बदलाव, जानें किसे मिली कितनी छूट

यूएई में भारत के करीब 34 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा केरल के हैं, जो रोजगार और कारोबार के लिए वहां जाते हैं। 5 साल वाले ग्रीन वीज़ा का सबसे अधिक लाभ इन्हीं को होगा।

Photo: Bayut.com 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपनी वीजा नीति में हाल के बरसों का सबसे बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 3 अक्टूबर से लागू हो गए हैं। इसके तहत 10 साल का विस्तारित गोल्डन वीजा प्रोग्राम, 5 साल का ग्रीन रेजिडेंस वीजा और टूरिस्टों के लिए एक नया वीजा शुरू किया गया है, जिससे पर्यटक यूएई में 90 दिन तक रह सकेंगे और इस दौरान बार-बार देश में आ-जा सकेंगे।

Metal Bird
गोल्डन वीज़ा के तहत विदेशी निवेशक, उद्यमी और प्रतिभावान लोग अब 10 साल तक यूएई में रह सकेंगे। वह अपने बच्चों और परिवार को भी स्पॉन्सर कर सकेंगे। Photo by Amir Hanna / Unsplash

इन नए नियमों से यूएई में निवेशकों, पेशेवरों और घूमने आने वालों को काफी फायदा होगा। यूएई में भारत के करीब 34 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इनमें सबसे ज्यादा केरल के हैं, जो रोजगार और कारोबार के लिए वहां गए हैं। 5 साल वाले ग्रीन वीज़ा का सबसे अधिक लाभ इन्हीं को होगा। ये वीजा फ्रीलांसर, कुशल श्रमिक और निवेशकों के लिए होगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest