संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मंत्री उमर बिन सुल्तान अल ओलामा ने टेक्नोलॉजी में भारत की उपलब्धियों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में टेक्नोलॉजी के हर क्षेत्र में भारत की छाप देखने को मिलेगी। भारत की अहमियत को दुनिया स्वीकार करेगी। अल ओलामा ने 25वें बेंगलुरु टेक समिट (BTS) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही।
यूएई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल इकोनॉमी और रिमोट वर्क एप्लीकेशन मामलों के मंत्री अल ओलामा ने कहा कि हमारा विश्वास है कि भारत न केवल भूत और वर्तमान है बल्कि भविष्य भी है। भविष्य पर हर तरफ भारतीय छाप देखने को मिलेगी और इसका लाभ हर जगह, हर किसी तक पहुंचेगा।