Skip to content

कतर में रहने वाले भारतीय प्रवासी ने लॉटरी में जीते 2 करोड़ 22 लाख रुपये

सुमैर तेल और गैस पर्यवेक्षक के रूप में काम करते हैं और एक समय में 6 सप्ताह के लिए समुद्र में रहते हैं। सुमैर 'गारंटीकृत पुरस्कार' के 8वें विजेता हैं। वह अगले 10 दिन में अपनी जीत हुई इनामी राशि का चेक लेने के लिए यूएई जाएंगे।

सुमैर बन गए करोड़पति। 

कतर में रहने वाले एक प्रवासी भारतीय ने महजूज ड्रॉ में 10 लाख दिरहम का ईनाम जीता है। यानी 2 करोड़ 22 लाख रुपये से कुछ अधिक। जानकारी के अनुसार करोड़ों का ईनाम जीतने वाले प्रवासी भारतीय का नाम सुमैर है और उम्र 36 साल। बताया गया है कि सुमैर नामी ड्रॉ महजूज के 41वें लखपति (भारत के हिसाब से करोड़पति) बने हैं जिन्हे साप्ताहिक ड्रॉ की इतनी राशि मिलना तय है।

महज़ूज़, यूएई का साप्ताहिक ड्रॉ है जिसमें सबसे अधिक बार और सबसे बड़ा भुगतान होता है। जिस ड्रॉ ने सुमैर को करोड़पति बनाया है ,उसका ड्रॉ शनिवार, 29 अप्रैल को निकाला गया था और यह अपने क्रम में आयोजित 126वां ड्रॉ था।

सुमैर तेल और गैस पर्यवेक्षक के रूप में काम करते हैं और एक समय में छह सप्ताह के लिए समुद्र में रहते हैं। सुमैर 'गारंटीकृत पुरस्कार' के 8वें विजेता हैं। वह अगले 10 दिन में अपनी जीत हुई इनामी राशि का चेक लेने के लिए यूएई जाएंगे। इस बार के महजूज ड्रॉ ने कितने और लोगों की किस्मत रातों-रात चमकाई है अभी उनके बारे में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। बताया जाता है कि जिस समय इनामी राशि का चेक दिया जाएगा उसी समय विजेताओं के बारे में अधिकाधिक जानकारी आम की जाएगी।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसी ड्रा में कुल 41 भाग्यशाली विजेताओं ने 200,000 दिरहम के दूसरे पुरस्कार को साझा किया है। इसके तहत प्रत्येक ने 4,878 दिरहम अर्जित किये हैं और 1,379 अन्य विजेताओं ने 250 दिरहम प्राप्त करने के लिए पांच में से तीन नंबरों का मिलान किया है।

#MahzoozDraw #UAE #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest