हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) की ओर से कई हिंदू, मुस्लिम, ईसाई संगठनों और रटगर्स यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के खिलाफ दायर याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। याचिका में मानहानि और फाउंडेशन की छवि खराब करने की साजिश के आरोप लगाए गए थे। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज अमित मेहता ने सुनवाई के बाद ये फैसला दिया।
Christmas came early, or Diwali came late!
— Dr. Audrey Truschke (@AudreyTruschke) December 20, 2022
The Hindu American Foundation's SLAPP lawsuit against me and four other defendants is dismissed by Judge Mehta! I'll comment more in the coming weeks, but this is a win against the far right! 🎉https://t.co/AHZm7V091f #Hindutva pic.twitter.com/JZcv4yn4hP
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने हिंदूज़ फॉर ह्यूमन राइट्स के सह संस्थापक सुनीता विश्वनाथ व राजू राजगोपाल, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रशीद अहमद, फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन क्रिश्चियन ऑर्गनाइजेशन के नॉर्थ अमेरिका चेयरमैन जॉन प्रभुदास के खिलाफ याचिका दायर की थी। मई 2021 में दाखिल इस याचिका में रटगर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑड्रे ट्रश्के पर भी मानहानि और छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था।