हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) की ओर से कई हिंदू, मुस्लिम, ईसाई संगठनों और रटगर्स यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के खिलाफ दायर याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। याचिका में मानहानि और फाउंडेशन की छवि खराब करने की साजिश के आरोप लगाए गए थे। अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज अमित मेहता ने सुनवाई के बाद ये फैसला दिया।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने हिंदूज़ फॉर ह्यूमन राइट्स के सह संस्थापक सुनीता विश्वनाथ व राजू राजगोपाल, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रशीद अहमद, फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन क्रिश्चियन ऑर्गनाइजेशन के नॉर्थ अमेरिका चेयरमैन जॉन प्रभुदास के खिलाफ याचिका दायर की थी। मई 2021 में दाखिल इस याचिका में रटगर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऑड्रे ट्रश्के पर भी मानहानि और छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था।