Skip to content

ऑकलैंड के खतरनाक बीच पर डूबे दो गुजराती, परिवार ने बताया- तैरना नहीं आता था

28 वर्षीय सौरिन नयन कुमार पटेल एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और 31 वर्षीय शाह एक गैस स्टेशन पर कैशियर के रूप में काम करते थे। वे ऑकलैंड में रूममेट्स के तौर पर रहते थे। वे पिछले साल वर्क वीजा पर आए थे।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के पश्चिम में पिहा बीच पर भारतीय मूल के दो लोगों की डूबने से जान चली गई। इस तट को पानी में प्रवेश करने के लिए सबसे खतरनाक स्थान के रूप में जाना जाता है। इस हादसे में जान गंवाने वालों की की पहचान सौरिन नयन कुमार पटेल और अंशुल शाह के रूप में हुई है। दोनों के परिवारवालों की मदद के लिए फंड जुटाया जा रहा है। अभी तक 15,000 डॉलर इकट्ठा हो चुके हैं।

Cause they’ve been swimming in the wrong waters. Now they’re pulling me down.
मृतकों के परिवार ने बताया है कि दोनों व्यक्तियों को तैरना नहीं आता था। Photo by nikko macaspac / Unsplash

स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों के परिवार ने बताया है कि दोनों व्यक्तियों को तैरना नहीं आता था। वेलिंगटन में भारतीय उच्चायोग दोनों पीड़ितों के परिवारों के संपर्क में है। भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव दुर्गा दास ने पुष्टि की है कि जिन दो लोगों की जान चली गई, वे गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले थे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest